Skill Mantra

प्रेस क्लब ऑफ इंडिया और पीआर सोसाइटी, दिल्ली के सहयोग से राष्ट्रीय पीआर दिवस मनाया

पब्लिक सेक्टर पब्लिक रिलेशंस फोरम (पीएसपीआरएफ) ने प्रेस क्लब ऑफ इंडिया और पीआर सोसाइटी, दिल्ली के सहयोग से राष्ट्रीय पीआर दिवस मनाया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य भविष्य में पीआर चुनौतियों पर विचार-विमर्श करना और उद्योग में जनसंपर्क पेशेवरों, सलाहकारों और गुरुओं के योगदान को स्वीकार करना और उनका सम्मान करना था ।

इस अवसर पर प्रेस क्लब ऑफ इंडिया के प्रेजिडेंट श्री उमा कांत लखेरा ,दिल्ली मेट्रो रेल कारपोरेशन ( डीएमआरसी ) प्रधान कार्यकारी निदेशक के श्री अनुज दयाल, पीएसपीआरएफ, के अध्यक्ष, , श्री पी डी हिंडवान, पीआर सोसाइटी, के चेयरमैन श्री एस एस राव, इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड के वीपी, पीएनजी मार्केटिंग ,श्री अमनदीप सिंह, प्रेस क्लब ऑफ इंडिया के प्रमुख, कार्यक्रम समिति, श्री मेहताब आलम, खान उपस्थित थे।

To Read More Click Here : https://rashtratimes.com/2023/04/25/19521/

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top